Ad
इस आखिरी स्लाइड में रेन्स और दर्शक दोनों का साथ है। जिस तरह रेन्स के साथी रैसलर्स के पास रेन्स के खिलाफ कुछ बुरा कहने के लिए नहीं है, वैसे ही उनके प्रसंशकों को भी उनके खिलाफ कुछ बुरा कहने को नहीं है। सोशल मीडिया पर हम रेन्स को उनके प्रसंशकों के साथ देख सकते हैं। चाहे कोई उनके बारे में कितना ही बुरा क्यों न बोले, रेन्स कभी भी इसका ग़ुस्सा अपने प्रसंशकों पर नहीं निकालते। वे इंटरव्यू का सम्मान करते हैं और उसमें हिस्सा लेते हैं। रेन्स के प्रसंशकों को रोमन एम्पायर कहा जाता है। हाल ही में जब PWI 500 पर रेन्स को #1 स्थान मिला तब उन्हें दर्शकों के साथ शूटआउट किया। इसपर उन्होंने उनसे नफरत करनेवालों पर भी शॉट लिया। जी हाँ! लेखक: सारा हिर्श, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor