5 कारण जिसकी वजह से फैंस कोडी रोड्स को पसंद करते हैं

cody-dusty-rhodes-1499336695-800

अमेरिकन नाइटमेयर कोडी रोड्स प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। न सिर्फ रिंग के अंदर बल्कि रिंग के बाहर भी कोडी की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। पिछले साल WWE से जाने के बाद कोडी फ़िलहाल इंडिपेंडेंट सर्किट में अपने जलवे दिखा रहे हैं। कोडी के करियर फॉलो करने वालों को पता है कि वह रैसलिंग जगत के सबसे बेहतरीन परफॉर्मर्स में से एक है। उनका रिंग में काम भी अच्छा है और वह अपने करैक्टर को आसानी से फैंस के साथ कनेक्ट करवाने की काबिलियत रखते हैं। 32 साल के कोडी रोड्स एक कम्पलीट रैसलर हैं। आइए नज़र डालते हैं 5 कारणों पर जो बताते हैं कि क्यों फैंस कोडी रोड्स को पसंद करते हैं


लैगेसी को आगे बढ़ाया

रोड्स परिवार प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे प्रतिष्ठित परिवार में से एक है। कोडी WWE लैजेंड डस्टी रोड्स के बेटे हैं और पिछले कुछ सालों में अपने टैलेंट से दिखाया है कि वह अपने पिता के सही उत्तराधिकारी है। डस्टी ने अपने बेटे कोडी को काफी कुछ सिखाया है और कोडी ने भी डस्टी के लैगेसी को जारी रखा है। गोल्डस्ट भी इसी परिवार का हिस्सा हैं और इस फैमिली ने WWE को कुछ बेहतरीन मोमेंट्स दिए हैं।

विविधता

stardust_bio-1499336822-800

कोडी रोड्स प्रोफेसनल रैसलिंग में आने के बाद अलग-अलग कैरेक्टर्स निभा चुके हैं। उन्होंने डैशिंग, IC चैंपियन, टैग रैसलर, स्टारडस्ट, जस्टिस की खोज करने वाले जैसे सभी किरदारों को सफलता से निभाया है। वह अपने हर गिमिक को सफल बनाने में कामयाब होते हैं। उनके लिए कोई भी टास्क बड़ा नहीं होता और कोई भी करैक्टर निभाना मुश्किल नहीं होता, जो दर्शाता है कि वह कितने टैलंटेड है। भले ही वह रिंग में उतने अच्छे नहीं है लेकिन फैंस के साथ फिर भी बेहतरीन कनेक्शन है।

ग्लोबल सुपरस्टार

cody-1482588025-800-1499336943-800

कुछ सुपरस्टार्स वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट में सफल होते हैं तो कुछ नहीं। लेकिन बहुत ही कम मौकों पर हमें ऐसे रैसलर्स देखने को मिले हैं जो ग्लोबल सुपरस्टार्स रहे हैं। और कोडी रोड्स की अपील पूरे विश्व में है। UK से लेकर WWE तक, TNA से ROH से NJPW तक कोडी ने खुद को आसानी से ए़डजस्ट किया है और अलग-अलग दर्शकों के बीच में परफॉर्म किया है। उन्होंने तक़रीबन आधा दर्जन चैंपियनशिप भी जीती है जिसमें IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप भी शामिल है।

माइक स्किल्स

8afc9022cf9072316acb85503f49cf2139dae7e1_hq-1499337508-800

कोडी माइक में भी लाज़वाब है और उनमें फैंस से इंटरैक्ट करने की नेचुरल एबिलिटी है। वह अपनी बातों से दर्शकों का मन मोह लेते हैं और उनके मुंह से निकले हर लब्ज़ को फैंस बेहद ध्यान से सुनते हैं। उन्होंने पिछले काफ़ी समय से अपनी माइक के साथ काबिलियत पर काम किया है और माइक में बातचीत से हर तरह के इमोशन को बखूबी संप्रेषित कर सकते हैं।

कॉमेडी टाइमिंग

rhodes_bagging_308-1499337736-800

कोडी रोड्स लॉकर रूम के बाकी रैसलर्स से काफी भिन्न है क्योंकि उनमें कॉमेडी करने की क्षमता थी। जब वह स्टारडस्ट का रोल निभा रहे थे तो उन्होंने काफी मज़ेदार इंटरव्यूज दिए थे। इंडिपेंडेंट सर्किट में भी काम करने वाले कोडी रोड्स द एलीट यूट्यूब सीरीज में कॉमेडी रोल में भी नज़र जाते हैं। वह फैंस को अपनी हरकतों से हंसाने की काबिलियत रखते हैं। लेखक : हैरी केटल, अनुवादक : मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications