ग्लोबल सुपरस्टार
कुछ सुपरस्टार्स वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट में सफल होते हैं तो कुछ नहीं। लेकिन बहुत ही कम मौकों पर हमें ऐसे रैसलर्स देखने को मिले हैं जो ग्लोबल सुपरस्टार्स रहे हैं। और कोडी रोड्स की अपील पूरे विश्व में है। UK से लेकर WWE तक, TNA से ROH से NJPW तक कोडी ने खुद को आसानी से ए़डजस्ट किया है और अलग-अलग दर्शकों के बीच में परफॉर्म किया है। उन्होंने तक़रीबन आधा दर्जन चैंपियनशिप भी जीती है जिसमें IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप भी शामिल है।
Edited by Staff Editor