#4 उन्होंने हाईप्रोफाइल रैसलर्स का सामना नहीं किया है
ब्रॉक लैसनर से लड़ने के पहले रोमन रेन्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो और एजे स्टाइल्स के हाईप्रोफाइल मैचेस हो चुके थे। लेकिन "डीमन किंग" के साथ ऐसा नहीं हुआ।
2017 में फिन बैलर ने बो डैलस, कर्टिस एक्सेल, सिजेरो, जेसन जॉर्डन, जिंदर महल जैसे स्टार्स को हराया है। उनमें से ज्यादातर भिड़ंत का कोई मतलब नहीं था और शायद इसलिए ही फिन बैलर, लैसनर से लड़ने योग्य नहीं समझे जा रहे।
साल 2017 में फिन बैलर केवल ब्रे वायट और इलायस के साथ लम्बे फिउड का हिस्सा बने जिसमें उन्होंने दोनों को हराया। अब बो डैलस और कर्टिस एक्सेल के साथ उनका फिउड चल रहा है। इस साल उनकी एकमात्र यादगार जीत रही TLC पीपीवी पर एजे स्टाइल्स के खिलाफ।
Edited by Staff Editor