#2 पिछले छह महीनों में पांच दफा साफ़ तरीके से हारे हैं
फिन बैलर की लोकप्रियता और प्रदर्शन को देखते हुए हम सब चाहते हैं कि लैसनर के खिलाफ उनका सिंगल्स मैच हो। वो यूनिवर्सल चैंपियन थे लेकिन चोट की वजह से उन्हें ख़िताब वापस करना पड़ा था।
लेकिन इसके साथ साथ अगर साल 2017 में उनके आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो वो काफी निराशाजनक है। पिछले छह महीनों में बैलर पांच बार साफ-साफ हारें हैं। उन्हें रोमन रेन्स, समोआ जो, ब्रे वायट, केन और रैंडी ऑर्टन के हाथों हार मिली। शायद इसी आंकड़े को देखते हुए WWE उन्हें लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप को चुनौती देने योग्य नहीं समझती।
Edited by Staff Editor