#1 WWE उनके लिए सही स्टोरी तैयार कर रही है
एक ओर से खबरें ये भी हैं कि WWE फिन बैलर को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है। WWE उन्हें कम लोकप्रिय बताकर दर्शकों के बीच उनकी लोमप्रियता और ज्यादा बढ़ाने की कोशिश कर रही है ताकि वो एक मुख्य इवेंट स्टार बन सकें।
अगर ये उनका लक्ष्य है तो वो इस दिशा में बढ़ रहे हैं। फिन बैलर की लोकप्रियता को लेकर ट्विटर पर आपको ढेरों ट्वीट्स मिल जाएंगे। इसमें से कई सारे दर्शक इस बात को लेकर नाखुश हैं क्योंकि आयरिशमैन को बीस्ट के खिलाफ खड़ा नहीं किया जा रहा।
ऐसा ही कुछ रैसलमेनिया XXX के पहले डेनियल ब्रायन के साथ किया गया था। उन्हें भी करीब आठ महीनों तक रोक कर रखा गया था। शायद WWE भी फिन बैलर को अंडरडॉग के रूप में पेश करना चाह रही हो।
लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor