WWE के साथ साइन करने के बाद से ही फिन बैलर फैन्स के सबसे चहेते सुपरस्टारों में एक रहे हैं। वह NXT इतिहास के सबसे महानतम चैंपियंस में से एक थे और उनका प्रभावशाली 292 दिनों तक NXT चैंपियन रहना अब तक का सबसे लंबा NXT चैंपियनशिप रेन है। WWE उन्हें उनके मेन रोस्टर डेब्यू के एक महीने के अंदर WWE का पहला यूनिवर्सल चैंपियन बनाकर एक बहुत बड़ा पुश देने वाली थी। वह एक समय तक WWE के सबसे बड़े चेहरे थे, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें चोट लग गई और वह उस स्थान पर फिर से नहीं पहुंच पाए हैं।
अपनी वापसी के बाद, बैलर ब्रे वायट के साथ ख़राब झगड़े का हिस्सा बनें जिसका कोई मतलब नहीं बना और जिससे इन दोनों के करियर में रूकावट आई। बैलर अब ऐसी जगह पर पहुंच चुके हैं जहां फैन्स भी उनके बारे में परवाह नहीं करते, वह अब रोस्टर के एक और बंदे बन चुके हैं, लेकिन एक चीज उनके भविष्य को बदल सकती है और वह है एक हील टर्न।
#5 बैलर क्लब के लिए परफेक्ट इंट्रोडक्शन
जैसा कि हम सभी को पता है, बैलर ने हाल ही में अपने न्यू जापान के दोस्त कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ के साथ मिलकर बैलर क्लब नामक ग्रुप बनाया है। हर कोई जानता है कि बैलर ने न्यू जापान प्रो रैसलिंग में बुलेट क्लब के नाम से हील ग्रुप शुरू किया था।
यह ग्रुप इतना लोकप्रिय हुआ कि बैलर के बाद, एजे स्टाइल्स आए और इस समूह के लीडर बने। यह एक प्रभावी हील ग्रुप था। WWE में अपने हील ग्रुप के साथ हील बैलर को देखना दिलचस्प होगा।