#2 इससे उनके डीमन चरित्र को उभरने का मौका मिलेगा
बैलर का डीमन चरित्र WWE के सबसे बेहतरीन चीजों में से एक है और यह WWE फैन्स के उनको चाहने का मुख्य कारण भी है। डीमन चरित्र बैलर का वर्णन करता है और उन्होंने पिछले कुछ सालों में इसे बेहतरीन तरीके से दिखाया है। ज़रा सोचिए अगर यह चरित्र एक हील रोल में हो, तो यह बहुत शानदार होगा। एक डार्क पौराणिक चरित्र जो एक खलनायक की तरह काम करता हो काफी अच्छा होने वाला है, लेकिन एक फेस के रूप में बैलर को अपने डीमन चरित्र को सीमाओं के अंदर रखना पड़ता था।
लेकिन जब वह हील बनेंगे, उन्हें इन चरित्र के लिए कोई सीमा नहीं होगी और हमें डीमन के रूप में बैलर का बेहतरीन हील काम देखने को मिलेगा।
Edited by Staff Editor