यहां आप जान सकते हैं कि क्यों फिन बैलर का एक्सट्रीम रूल्स में ना जीतना एक अच्छी बात थी।
Advertisement
WWE यूनिवर्स और प्रोफेशनल रैसलिंग फैंस के लिए एक्सट्रीम रूल्स फैटल 5 वे नंबर 1 कन्टेंडर मैच में फिन बैलर की हार एक सदमे की तरह थी, बैलर की बजाय यह सम्मान समोआ जो को मिला।
जबकि रोमन रेंस को कूप डी ग्रेस मूव मारने के बाद बैलर इस मुकाबले को जीतने के सबसे बड़े दावेदार दिख रहे थे कि तभी जो ने उन्हें पीछे से क्लच लगा दिया और इसी के साथ ही उन्होंने ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप लड़ने का हक़ पा लिया।
लेकिन क्या यह फैसला सही था ? क्या अगले महीने होने वाले अगले मंडे नाईट रॉ एक्सक्लूसिव पे पर व्यू के लिए डेमोन की जगह बीस्ट इंकार्नेट का मुकाबला करने के लिए डिस्ट्रॉयर का चुनाव सही था ? हमें लगता है की फिन का फैटल 5 वे मैच नहीं जीतना वास्तव में एक सही निर्णय था और यहां हम आपको बताएंगे कि क्यों।
तो बिना किसी देरी के, 5 ऐसे कारणों के बारे में जानते हैं जिससे पता लगता है कि फिन का एक्सट्रीम रूल्स में फैटल 5 वे मैच को न जीतना एक सही फैसला था।
# वह ब्रॉक लेसनर से मुकाबले के लिए एक विश्वसनीय प्रतिद्वंदी नहीं है
फिन बैलर ने अपने शरीर के साइज को कभी अपनी रैसलिंग के आड़े नहीं आने दिया। 200 पाउंड से भी कम वजन के होने के बावजूद भी इस आयरिश मैन ने अपनी कमाल की रैसलिंग स्किल्स और दर्शकों से सीधे जुड़ने की क्षमता के कारण गज़ब की सफलता हासिल की है। आखिर इसी की बदौलत ही तो उन्होंने समर स्लैम 2016 में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी।
लेकिन ब्रॉक लैसनर इस समय हर मामले में फिन बैलर से काफी आगे हैं। WWE में आने के बाद से ही ब्रॉक लैसनर ने लगातार इस इंडस्ट्री के बड़े बड़े नामों को धूल चटाई है। इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि बैलर, बीस्ट से एक -एक का मुकाबला नहीं कर सकते।
लैसनर ने जॉन सीना को कुचला, अंडरटेकर की जीत की स्ट्रीक तोड़ी, रैंडी ऑर्टन की खोपड़ी को अपने घुटनों से घायल किया, और ये सब इस बिज़नेस में लैजेंड्स का रुतबा रखते हैं। यह सब देखते हुए इस बात पर विश्वास करना मुश्किल ही लगता है कि फिन, ब्रॉक के सामने खड़े हो सकते हैं।