# हर कोई, एक्सट्रीम रूल्स में उन्हीं की जीत की उम्मीद कर रहा था
एक्सट्रीम रूल्स 2017 से पहले चर्चा यही थी कि फिन बैलर ही एक्सट्रीम रूल्स फैटल 5 वे नंबर 1 कन्टेंडर मैच जीतकर ग्रेट बॉल्स और फायर में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का मुकाबला लड़ेंगे। सेथ रॉलिंस के लिए भी थोड़ी बहुत संभावनाएं देखी गयीं लेकिन और किसी की जीत की उम्मीद नहीं लगायी जा रही थी। इसीलिए मुकाबले के एकदम अंत में समोआ जो का बैलर को क्योकिना क्लच लगाकर जीत हासिल करना, ताजा और हैरान कर देने वाला घटनाक्रम साबित हुआ। आप हर समय लोगों को आश्चर्यचकित नहीं कर सकते लेकिन जब आप इसे इस प्रकार से करते हैं तो यह एक बिल्कुल सही फैसला होता है।
Edited by Staff Editor