5 कारण कि क्यों फिन बैलर को Extreme Rules में नंबर 1 कन्टेंडर नहीं बनाना एक सही फैसला था

heyman-balor-1495568612-800

# वो अपर मिड कार्ड को बढ़ावा दे सकते हैं

finn-balor-and-bray-wyatt-tease-wrestlemania-33-match-in-epic-twitter-exchange-1495770507-800

अगर फिन बैलर को उस मुकाबले से ब्रॉक लैसनर का सामना करने का अधिकार मिल जाता तो वे निश्चित रूप से ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में जाने तक मंडे नाईट रॉ के मेन इवेंट में ही रहते। उनकी हार ने निश्चित रूप से मंडे नाईट रॉ के अपर मिड कार्ड का भला किया। WWE यूनिवर्स फिन बैलर से प्यार करता है और जो भी वे करते हैं उस पर प्रतिक्रिया जरूर देता है। और अब जबकि वे मेन इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए, तो अपर मिड कार्ड के स्तर पर वे क्या करने जा रहे हैं, इसे लेकर दर्शकों की मेन इवेंट के अलावा भी रूचि की एक और परत बना दी है। फिन का एक अच्छा मुकाबला रॉ के कंटेंट की कमी को भर सकता है।