# वो अपर मिड कार्ड को बढ़ावा दे सकते हैं
अगर फिन बैलर को उस मुकाबले से ब्रॉक लैसनर का सामना करने का अधिकार मिल जाता तो वे निश्चित रूप से ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में जाने तक मंडे नाईट रॉ के मेन इवेंट में ही रहते। उनकी हार ने निश्चित रूप से मंडे नाईट रॉ के अपर मिड कार्ड का भला किया। WWE यूनिवर्स फिन बैलर से प्यार करता है और जो भी वे करते हैं उस पर प्रतिक्रिया जरूर देता है। और अब जबकि वे मेन इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए, तो अपर मिड कार्ड के स्तर पर वे क्या करने जा रहे हैं, इसे लेकर दर्शकों की मेन इवेंट के अलावा भी रूचि की एक और परत बना दी है। फिन का एक अच्छा मुकाबला रॉ के कंटेंट की कमी को भर सकता है।
Edited by Staff Editor