# उन्हें चुनौती देकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतने की जरूरत है
फिन बैलर ने कभी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं हारी है। इसका मतलब है कि उन्हें दोबारा इसे चैंपियन को चुनौती देकर हासिल करना चाहिए। यह एक सही कहानी होगी और हार उनकी शानदार प्रगति की रफ़्तार को थोड़ा धीमा कर देगी। फिन को किसी भी तरीके से ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जीत नहीं मिल सकती। इसलिए उन्हें तस्वीर से तब तक बाहर रखना सही होगा जब तक कि वे इस टाइटल बेल्ट के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाते। लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor