3) इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच को नहीं दिया गया था अधिक महत्व
सच तो यह है कि फिन बैलर और बॉबी लैश्ले के मैच को रैसलमेनिया 35 के मैच कार्ड में सबसे कम तवज्जो दी गयी है। दोनों पहले भी कई बार एक दूसरे के खिलाफ रिंग में उतर चुके हैं, इसलिए इस मैच में कुछ नई चीज शामिल नहीं थी।
जैसा कि पिछले कई वर्षों से होता आया है कि इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच एक मल्टी-मैन मैच होता आया है, परन्तु इस बार ऐसा नहीं है।
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि इस मैच के लिए कोई दिलचस्प स्टोरीलाइन नहीं रची गयी थी। इसीलिए फिन बैलर का डीमन अवतार इस मैच में जान फूँक सकता है। अब फैन्स के पास इस मैच को दूसरे नजरिए से देखने कि वजह मौजूद होगी और उन्हें मजा भी आएगा।
Edited by Ankit