2) लियो रश पर विजय प्राप्त करने के लिए
यह सच है कि लियो रश के कारण ही बॉबी लैश्ले को इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। लेकिन लैश्ले को वापस चैंपियन बनाने की सबसे बड़ी वजह लियो रश ही हैं। लियो रश जानते हैं कि किस स्थिति से कैसे बाहर निकलना होता है और विपक्षी सुपरस्टार को कैसे नीचा दिखाना है।
संभावनाएं अत्यधिक हैं कि इस रैसलमेनिया मैच में भी लियो रश कुछ तिकड़म लड़ाने कि फिराक में होंगे। जिससे बॉबी लैश्ले को इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड करने में आसानी हो।
1) यह एक नए दौर की शुरुआत है
जैसे कि डीमन किंग, समरस्लैम का एक अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। अब समय आ गया है कि उन्हें रैसलमेनिया का भी एक अभिन्न हिस्सा बनाया जाए।
फिन बैलर एक साल में एक या दो बार ही डीमन अवतार में नजर आते हैं और जब भी वो इस रोल में नजर आते हैंं। उन्हें क्राउड द्वारा मिलने वाली प्रतिक्रियाओं में तगड़ा उछाल देखने को मिलता है। फिन बैलर के करियर को नई शुरुआत देने के लिए इससे बेहतर कदम कोई नहीं होगा और इससे भी बेहतर यह होगा कि वो डीमन रोल में रहते हुए हील टर्न ले ले।