5 कारण जो गोल्डबर्ग को ब्रॉक लैसनर से बेहतर बनाते हैं

brock-beats-randy-orton-1475814305-800
5-पहले भी गोल्डबर्ग ने लेसनर को मात दी थी
bill-goldberg-return-wwe-rumors-wrestlemania-32-1-1475817423-800

गोल्डबर्ग और ब्रॉक लेसनर की भिड़ंत पहले भी हो चुकी है जैसा कि आपको इस लेख में पहले ही बता दिया गया है। यह बात रैसलमेनिया 20 की है जिसमे दर्शकों ने दोनों को ही बू किया था क्योंकि यह खबर फ़ैल चुकी थी कि उस मैच के बाद वे दोनों WWE छोड़ रहे थे। दोनों ही किरदार ताकतवर थे जिनका कोई तोड़ नहीं था। मगर गोल्डबर्ग ने ब्रॉक के ऊपर जीत हासिल करके अपना पड़ला भारी मनवाया था और एक बड़े स्टार साबित हुए थे। मानाकि गोल्डबर्ग की अब काफी उम्र हो चुकी है और ब्रॉक एक बीस्ट बन चुके हैं। लेकिन अगर हमारा नजरिया देखा जाए तो गोल्डबर्ग अपने आगे बीस्ट को कमजोर साबित कर देंगे।

App download animated image Get the free App now