5 कारण जिसकी वजह से ब्रॉक लैसनर के खिलाफ गोल्डबर्ग की जीत होनी चाहिए

bro 1

WWE के पिछले मंडे नाइट रॉ पर गोल्डबर्ग ने वापसी की और ब्रॉक के साथ मुकाबला करने की चुनौती कबूल की। दर्शकों की जोरदार स्वागत के बीच गोल्डबर्ग ने वापसी की और भावुक हो गए। उन्होंने पूरे डैनवर और WWE यूनिवर्स को ये बात बताई कि वे ब्रॉक लैसनर से मुकाबला करेंगे। ब्रॉक केवल अगले नहीं हैं, बल्कि उनके लिस्ट के आखिरी हैं। ऐसी खबरें आ रही है कि गोल्डबर्ग ब्रॉक के हाथों हार जाएंगे, लेकिन कुछ ऐसे कारणों पर बात करते जिन्हें सुनकर आपको विश्वास होगा की, यहाँ पर गोल्डबर्ग की जीत ज्यादा मायने रखेगी। ये रहे ब्रॉक को हराने के गोल्डबर्ग के पास 5 वजह: #5 हार और जीत मायने रखती है, लेकिन उतनी नहीं जितना आप सोचते हैं इस उदहारण को बातचीत का सबसे मुख्य पॉइंट मानिए: ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को रैसलमेनिया पर हराकर उनका स्ट्रीक तोडा। सभी ने यही सोचा था कि अगर कभी अंडरटेकर रैसलमेनिया पर हारेंगे तो वो किसी युवा और प्रतिभाशाली रैसलर के हाथों हारेंगे। ऐसा करने से उस युवा रैसलर को काफी मोमेंटम मिलेगा और करियर तेजी से आगे बढ़ेगा। लेकिन इसके उलट WWE ने यहाँ ब्रॉक को जीत दिलाई जिन्हें बूस्ट की ज़रूरत भी नहीं थी। एक और बात याद कीजिए, 8 साल रैसलिंग से दूर रहने के बाद WWE में वापिस आए ब्रॉक को भी युवा जॉन सीना ने हराया था। क्या इससे लैसनर की मोमेंटम पर कोई असर पड़ा? क्या इससे उनका WWE में का बाकि समय ख़राब हुआ? जी नहीं, बिल्कुल नहीं। उन्होंने आगे जाकर और कई विरोधियों को धूल चटाई और रॉस्टर के सबसे बड़े रैसलर बने। गोल्डबर्ग आखिरी बार रिंग में उतरने के लिए आ रहे हैं। WWE दर्शकों को खुश होने का भरपूर मौका देती है। पिछले हफ्ते गोल्डबर्ग की भावुक वापसी दिखाई और फिर उनकी ट्रेनिंग। वे एक बार फिर से और आखरी बार बच्चों के सुपरहीरो बनना चाहते हैं। वे खासकर अपने बच्चे को ये दिखाना चाहते हैं कि वे गोल्डबर्ग हैं जिन्हें वो नहीं देख पाया था। #4 गोल्डबर्ग की ताकत और उनकी मूव्स यादगार हैं bro 2 द स्पीयर, द जैकहैमर। ये दो मूव्स हैं खासकर स्पीयर, जिसे हमेशा गोल्डबर्ग से जोड़ा जाएगा। चाहे कितने भी रैसलर्स स्पीयर का इस्तेमाल कर लें (रोमन रेन्स) या फिर जैकहैमर को हमेशा इस्तेमाल करें (रायबैक), लेकिन इन्हें सबसे अच्छे ढंग से केवल गोल्डबर्ग ही इस्तेमाल कर सकते हैं। वे सबसे अच्छे रैसलर न हों, (लम्बे समय के लिए) खासकर ट्रेनिंग के आभाव की वजह से, लेकिन उन्होंने छोटी-छोटी बातों को एकत्र किया जिससे उनका करियर निकल पड़ा। उनमें वो बात है जिसे देखने के लिए लोग अपना काम थोड़े समय के लिए छोड़ सकते हैं। F5 और जर्मन सुप्लेक्स, दोनों बेहतरीन मूव्स हैं। ब्रॉक ने इनका इस्तेमाल ऐसे रैसलर्स पर किया है, जिनके बारे में आप सोच नहीं सकते की उन्हें उठाया भी जा सकता होगा। ये अब उनका ही हो गया है। लेकिन इसे यादगार नहीं समझा जा सकता, खासकर गोल्डबर्ग के स्पीयर और जैकहैमर की तुलना में। #3 लैसनर गोल्डबर्ग के जज्बे की बराबरी नहीं कर सकते bro 3 पिछले हफ्ते के मंडे नाइट रॉ पर गोल्डबर्ग ने अपने वापसी का जैसा सेगमेंट किया, उसपर हम सालों तक चर्चा करेंगे। ये एक भावुक और रोंगटे खड़े करनेवाला सेगमेंट था। यहाँ पर मैंने रोंगटे खड़े करनेवाला इसलिए कहा क्योंकि इसमें किसी तरह का एक्शन नहीं था, उन्होंने केवल अपनी बातों से ही प्रोमो को कामयाब बना दिया। गोल्डबर्ग जब WWE में थे तब वे 'समझदार' लोग जो रैसलिंग प्रसंशक थे और न्यूज़लेटर पढ़कर ऑनलाइन कम्युनिटी से जुड़े। उनका कहना था कि 173-0 से अपना करियर शुरू करनेवाले गोल्डबर्ग यहाँ पर केवल पैसे के लिए हैं। लेकिन अलसी बात ये है कि कई बच्चे उन्हें असली सुपरहीरो समझते थे और यही उनकी प्रेरणा थी। ब्रॉक लैसनर को किसी बात का फर्क नहीं पड़ता। वे यहाँ पर सच में पैसों के लिए हैं और इसी वजह से उन्होंने बीच में कंपनी छोड़कर दी थी और फिर दो साल बाद लौटे थे। यहाँ पर उनका रैसलिंग ज़ज़्बा दिखाई नहीं देता। ये निशानी है उस रैसलर की जो रैसलिंग से ऊब कर गए और फिर MMA का हिस्सा नहीं बन पाने के कारण वापस लौट आएं। जिन्हें कम काम पर एक सुनिश्चित पैसे चाहिए। गोल्डबर्ग रिंग में वापसी करना चाहते हैं और वहीँ ब्रॉक को केवल पैसे चाहिए, चाहे हार हो या जीत हो। #2 अच्छा लगेगा goldbergson-1477083257-800 WWE हमेशा से एक काम करते आई है पे-पर-व्यू पे और खासकर कर के मेन इवेंट को अच्छे नोट पर खत्म करती है। अगर WWE इस मैच को अगले महीने के सर्वाइवर सीरीज पर करने का सोचती है तो ये बात पक्की है कि वे इसे वहीँ खत्म कर देंगे। जोरदार तालियों के बीच गोल्डबर्ग ने वापसी की और आते ही उन्होंने इसके लिए सभी का शुक्रिया अदा किया। इस समय गोल्डबर्ग WWE रॉस्टर के सबसे चहिते बेबीफेस हैं। दर्शक उन्हें जीतते हुए देखना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि गोल्डबर्ग ये साबित करें कि अभी भी उनमे वो बात बाकी है। दर्शक चाहते हैं कि गोल्डबर्ग उन बच्चों के लिए मैच जीते जो उन्हें सुपरहीरो समझते हैं। वे सब उनकी जीत इसलिए चाहते हैं ताकि उन्हें दोबारा स्पीयर और जैकहैमर देखने मिले। वे सब चाहते हैं कि गोल्डबर्ग एक बार अपने बच्चे के सामने जीते। पॉल हेमन यहाँ पर अपना काम करेंगे और कहेंगे कि गोल्डबर्ग अब बूढ़े हो गए हैं, ब्रॉक का सामना नहीं कर सकते और ब्रॉक को नहीं हरा पाएंगे। लेकिन गोल्डबर्ग सभी बाधाओं को पार कर के सामने आएंगे और अपने जूनून, जज्बे और मेहनत का प्रदर्शन करेंगे। #1 जीत के साथ गोल्डबर्ग की विदाई की जाये goldberg-1477082554-800 अबतक का सालों से यही सिलसिला रहा है। आप अपने आखरी मैच में हारकर टॉर्च किसी युवा के हाथों में थमा कर अलविदा कह दें। लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता। गोल्डबर्ग यहाँ पर स्पॉटलाइट के लिए नहीं आएं हैं। उनके पास आगे बढ़ाने के लिए कोई विरासत भी नहीं है। ब्रॉक लैसनर पार्ट-टाइमर सुपरस्टार हैं। वे हर हफ्ते नहीं आते। लैसनर रॉयल रम्बल पर थे, फास्टलेन में हिस्सा लिया और फिर रैसलमेनिया में भाग लेकर चले गए। समरस्लैम पर रैंडी ऑर्टन को तबाह करने के पहले तक वे दिखे नहीं थे। वे चार महीने गायब रहे। इसके अलावा वे और दो महीने से नहीं दिखे हैं। इसलिए हार और जीत की तुलना में यहाँ पर ब्रॉक को फायदा है। यहाँ पर वे गोल्डबर्ग के हाथों हारकर वापस गायब हो सकते हैं और फिर सीधे रॉयल रम्बल पर दिखाई दें। उन्हें केवल बाहर आकर लोगों को तबाह करना है और एक बार फिर से वे वैसे मॉन्स्टर बन जाएंगे जैसा पहले हुआ करते थे। गोल्डबर्ग के सन्यास लेने के पहले आखरी मैच में उनके हाथों हारकर ब्रॉक पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। बिना चोट खाएं दोनों स्टार्स बाहर आएंगे। लेखक: निकोलस ए मर्सिवो, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी