दो हफ्ते पहले रॉ पर, गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस और यूनाइटेड स्टेट चैंपियन क्रिस जैरिको के प्रोमो के बीच में आकर ब्रॉक लैसनर को रैसलमेनिया पर जवाब देने की बात की।
इसके साथ गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया 33 पर लैसनर का सामना करने के अलावा ओवंस के साथ फास्टलेन पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी चनौती स्वीकार की।
दुर्भाग्य से केविन ओवंस समर्थकों के लिए न केवल गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे बल्कि वह अपने अंदाज में ओवंस को हराएंगे।
रैसलमेनिया के मेन इवेंट पर गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनर
1 / 5
NEXT
Published 20 Feb 2017, 15:23 IST