ओवंस को हराकर यूनिवर्सल टाइटल जीत सकते हैं गोल्डबर्ग
दो हफ्ते पहले रॉ पर, गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस और यूनाइटेड स्टेट चैंपियन क्रिस जैरिको के प्रोमो के बीच में आकर ब्रॉक लैसनर को रैसलमेनिया पर जवाब देने की बात की।
इसके साथ गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया 33 पर लैसनर का सामना करने के अलावा ओवंस के साथ फास्टलेन पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी चनौती स्वीकार की।
दुर्भाग्य से केविन ओवंस समर्थकों के लिए न केवल गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे बल्कि वह अपने अंदाज में ओवंस को हराएंगे।
रैसलमेनिया के मेन इवेंट पर गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनर
साल के सबसे बड़े शो के मेन इवेंट रैसलमेनिया पर गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनर का मुकाबला होना है, इसको देखते हुए यह सबसे पहली प्राथमिकता है। कंपनी के मालिक इस मैच को जितना बड़ा बना सके, बनाने की कोशिश करेंगे। साथ ही यूनिवर्सल टाइटल को इसमें जोड़कर इस मैच को और बड़ा बनाने की कोशिश की जा रही है।
इसके साथ यह लैसनर की 3 मैचो की सीरीज भी सबसे महत्वपूर्ण जीत देता है, इस तथ्य को नकार कर कि गोल्डबर्ग अभी 2-1 के साथ अभी भी आगे है, क्योंकि ब्रॉक की जीत के बारें में विचार किया जाएगा, इसको देखते हुए यूनिवर्सल चैंपियन अहम होगा।