दो हफ्ते पहले रॉ पर, गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस और यूनाइटेड स्टेट चैंपियन क्रिस जैरिको के प्रोमो के बीच में आकर ब्रॉक लैसनर को रैसलमेनिया पर जवाब देने की बात की। इसके साथ गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया 33 पर लैसनर का सामना करने के अलावा ओवंस के साथ फास्टलेन पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी चनौती स्वीकार की। दुर्भाग्य से केविन ओवंस समर्थकों के लिए न केवल गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे बल्कि वह अपने अंदाज में ओवंस को हराएंगे।
रैसलमेनिया के मेन इवेंट पर गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनर
साल के सबसे बड़े शो के मेन इवेंट रैसलमेनिया पर गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनर का मुकाबला होना है, इसको देखते हुए यह सबसे पहली प्राथमिकता है। कंपनी के मालिक इस मैच को जितना बड़ा बना सके, बनाने की कोशिश करेंगे। साथ ही यूनिवर्सल टाइटल को इसमें जोड़कर इस मैच को और बड़ा बनाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ यह लैसनर की 3 मैचो की सीरीज भी सबसे महत्वपूर्ण जीत देता है, इस तथ्य को नकार कर कि गोल्डबर्ग अभी 2-1 के साथ अभी भी आगे है, क्योंकि ब्रॉक की जीत के बारें में विचार किया जाएगा, इसको देखते हुए यूनिवर्सल चैंपियन अहम होगा।
रैसलमेनिया के मेन इवेंट पर नही होगा केविन ओवंस vs क्रिस जैरिको का मैच
गोल्डबर्ग और लैसनर के विपरीत ओवंस और जैरिको रैसलमेनिया के मेन इवेंट पर नही है। हकीकत में देखा जाए तो कार्ड पर उनका 6वां या 7वां सबसे महत्वपूर्ण मैच हो सकता है। पिछले 12 महीनों से ओवंस और जैरिको की जोड़ी को शानदार तरीके से पेश किया गया है, हालांकि ओवंस और जैरिको के पास गोल्डबर्ग और लैसनर के जैसा स्टार पावर नहीं है। कई फैंस के विपरीत हमें लगता है कि यूनिवर्सल टाइटल में लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच मैच कराना एक सही चीज होगी। ओवंस और जैरिको के बीच यह पहला मैच होगा और यूनिवर्सल टाइटल इसमें कुछ भी जोड़ना नही चाहेगा।
गोल्डबर्ग का नही होगा पर्दाफाश
गोल्डबर्ग कभी भी रिंग में अपने शानदार काम के लिए नही जाने जाते, यहां तक की अपने मुख्य समय में भी, इसको देखते हुए हमें 2017 में उनके 5 स्टार मैच होने की उम्मीद नहीं है। इसका कोई मतलब नही है कि WWE उनकी 5 मिनट से ज्यादा की बुंकिग कर उनकी कमियां जाहिर करना चाहेगा। एक कमजोर वर्कर होने के साथ उनकी संभावित चोट को दिखाने की कोई जरुरत नही है। कंपनी ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग को मजबूत रुप से लाना चाहती है, जिस तरह से कंपनी की नज़रे रैसलमेनिया 33 पर टिकी हुई है, इसको देखते हुए वह गोल्डबर्ग को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
फास्टलेन
फास्टलेन कोई बिग 4 नही है यह रोड टू रैसलमेनिया के लिए बी-पीपीवी है। फैंस ने जब इस पीपीवी के शो के लिए टिकट बुक किया था तो वह गोल्डबर्ग की उपस्थिति के हकदार नही थे। इसके बाद यह मैच फैंस के लिए एक बोनस की तरह है, इससे कोई फर्क नही पड़ती की शो कितना लम्बा हो। WWE फास्टलेन पर क्राउड़ को रोके रखने के लिए कोई कसर नही छोड़ना चाहेगा।
टेफलॉन ओवंस
टेफलॉन एक ऐसी ठोस चीज है जो एक अत्यंत कम गुणांक का घर्षण है आमतौर पर इसे एक नॉन स्टिक पैन के लिए प्रयोग किया जाता है, इसलिए हमने केविन की इस चीज से तुलना की। इसका मतलब यह है कि ओवंस उसकी तरह है जिनपर किसी भी चीज का कोई फर्क नही पड़ता है। WWE में अपने सफर के दौरान केविन को बुरी तरह बुक गिया है। उनका NXT में भी शासनकाल बहुत छोटा था। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने जॉन सीना को जरुर हराया लेकिन इसके बाद उनकी लगातार हार हुई। हालांकि इसके बाद ओवंस ने खुद को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत की है।