टेफलॉन ओवंस
Ad
टेफलॉन एक ऐसी ठोस चीज है जो एक अत्यंत कम गुणांक का घर्षण है आमतौर पर इसे एक नॉन स्टिक पैन के लिए प्रयोग किया जाता है, इसलिए हमने केविन की इस चीज से तुलना की। इसका मतलब यह है कि ओवंस उसकी तरह है जिनपर किसी भी चीज का कोई फर्क नही पड़ता है। WWE में अपने सफर के दौरान केविन को बुरी तरह बुक गिया है। उनका NXT में भी शासनकाल बहुत छोटा था। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने जॉन सीना को जरुर हराया लेकिन इसके बाद उनकी लगातार हार हुई। हालांकि इसके बाद ओवंस ने खुद को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत की है।
Edited by Staff Editor