WWE में गोल्डबर्ग के मौजूदा सफर के अच्छे न होने की 5 वज़ह

n8y57wma-600x400-1490984336-800 (1)

सर्वाइवर सीरीज से कुछ हफ्ते पहले वापसी करने वाले गोल्डबर्ग की रिंग में एक सरप्राइज वाली एंट्री हुई थी, गोल्डबर्ग ने लगभग एक दशक बाद रिंग में वापसी की थी। फैंस को वास्तव में नहीं पता था कि उनकी क्या उम्मीदें है। क्या वह पुराने समय में कभी न हारने वाले मॉन्स्टर की तरह होंगे या फिर हमें एक बार फिर वही देखने को मिलेगा कि क्या वह एक फिर से हमें बता कर इसे छोड़ दे कि पहले क्या थे। हमें लगता है कि WWE की चालाक बुंकिग के बाद हमें भी इन सवालों का इंतजार है। वापसी के बाद गोल्डबर्ग ने द बीस्ट के खिलाफ कुछ फिउड की है। सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग के लैसनर के साथ हुए मुकाबले ने रैसलमेनिया 33 तक बिल्डअप किया, और दोनों ही पार्ट-टाइमर रैसलर ने इस फिउड के बाद फैंस के लिए टीवी पर आने के लिए उत्सुकता बनाई रखी। एक बात माननी पड़ेगी कि गोल्डबर्ग ने इस रैसलमेनिया के लिए शारीरिक रुप से कोई कसर नहीं छोड़ी है लेकिन वर्तमान में WWE में उनका सफर थोड़ा एक दुखी सफर के रुप में आभास कराता है। आइए आपको 5 वज़ह बताते हैं, जिससे हम कह सकते है कि गोल्डबर्ग का WWE में मौजूदा सफर खास नहीं रहा।

रैसलिंग के लिए पुराना दृष्टिकोण

गोल्डबर्ग जब WCW में अपने विरोधियों के सामने होते थे, तो वो अपने विरोधियों की धुना करने वाले परफॉर्मर थे। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था कि उनके सामने कैसा और कौन सा विरोधी है। अपने विरोधी को हराने के बाद वह रिंग से बाहर आ जाते थे। वह आज भी उसी दृष्टिकोण से रैसलिंग कर रहे हैं और उनकी रैसलिंग में कोई तामझाम नहीं है लेकिन इस तरह से वह 30 मिनट तक लगातार रैसलिंग नही कर सकते हैं। फास्टलेन पर केविन ओवंस के साथ इतने कम समय के मैच के लिए गोल्डबर्ग हकदार नहीं थे।

रैसलमेनिया 33 पर एक योग्य रैसलर की जगह लेना

kevin-owens-wallpaper-angry-face-1490984393-800

हमें लगता है कि गोल्डबर्ग के आने से अगर किसी रैसलर का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तो वह है केविन ओवंस। गोल्डबर्ग और लैसनर पार्ट-टाइमर रैसलर हैं और रैसलमेनिया पर होने वाला उनका मैच 5 मिनट से ज्यादा न चलने की उम्मीद है। जिस तरह से एक पार्ट-टाइमर की फिउड को रैसलमेनिया 33 पर इतना हाइप किया जा रहा है और केविन ओवंस जोकि एक फुल टाइम रैसलर हैं, वह इस चीज के हकदार थे। हमारे ख्याल से WWE की यह बड़ी गलती है और ऐसी ही एक गलती से उसने सीएम पंक जैसे टैलेंटड रैसलर गंवा दिया। उस स्टार को मौंका देना ज्यादा बेहतर रहता है ताकि आने वाले समय में रैसलमेनिया के मेन इवेंट पर एक स्टार के रुप में शामिल हो सके।

अगली पीढ़ी के लिए कठिनाई न देना

mma-shiz-34-1490984612-800

हालांकि यह बुरा नहीं कि गोल्डबर्ग का मैच रैसलमेनिया 33 पर किसी दूसरे स्टार की जगह मिलने में कोई बुराई नहीं है। स्टोरीलाइन के हिसाब से सब कुछ ठीक है। आमतौर पर एक रैसलर अपने प्रभाव को कई सालों तक बना के रखता है और WWE में आने वाली पीढ़ियों के लिए कठिनाई कर देता है। ऐसा तब हुआ जब रिक फ्लेयर ने शॉन माइकल्स को सुपर किक के लिए मौका दिया, और साथ हल्कस्टर भी द रॉक की रोशनी में चमके। गोल्डबर्ग के लिए बात करें तो उनका आगे का कोई प्लान नहीं दिख रहा है।

स्टोरीलाइन में भविष्यवाणी

brockheymanwm30-1490984737-800

गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच की फिउड में हमें पॉल हेमन देखने को मिलते है जो अपने क्लाइंट लैसनर के साथ रहते हैं। लैसनर अपनी छाती को प्रभावशाली रुप से दिखाते हैं, और सबसे जरुरी कि उनके विरोधी द बीस्ट यानी लैसनर कैसे मुकाबला करते हैं। हम जानते है कि रैसलमेनिया 33 पर होने वाले मैच के बाद इनकी स्टोरीलाइन खत्म हो जाएगी जो सर्वाइवर सीरीज से चली आ रही है। ये गोल्डबर्ग के भविष्य के लिए सही नहीं है देखना होगा WWE आगे किस तरह से गोल्डबर्ग को यूज करता है।

गोल्डबर्ग को टाइटल जीतने की जरुरत नहीं थी

oldberg-1488816212-800-1490984796-800

फास्टलेन पर केविन ओवंस और गोल्डबर्ग के बीच हुए मैच में गोल्डबर्ग की जीत हुई, लेकिन देखा जाए तो गोल्डबर्ग को इस टाइटल की जरुरत ही नहीं थी। 22 सेकेंड चले इस मैच में कुछ भी खास देखने को नहीं मिला, तो वही इससे केविन जोकि आने वाले समय में कंपनी के एक बड़े स्टार के रुप में होगें, उन्हें नुकसान जरुर हुआ। यूनिवर्सल चैंपियनशिप की WWE यूनिवर्स में बहुत अहमियत है, लेकिन फास्टलेन पर गोल्डबर्ग के जीतने से कुछ फर्क नहीं पड़ा।