अगली पीढ़ी के लिए कठिनाई न देना
Ad
हालांकि यह बुरा नहीं कि गोल्डबर्ग का मैच रैसलमेनिया 33 पर किसी दूसरे स्टार की जगह मिलने में कोई बुराई नहीं है। स्टोरीलाइन के हिसाब से सब कुछ ठीक है। आमतौर पर एक रैसलर अपने प्रभाव को कई सालों तक बना के रखता है और WWE में आने वाली पीढ़ियों के लिए कठिनाई कर देता है। ऐसा तब हुआ जब रिक फ्लेयर ने शॉन माइकल्स को सुपर किक के लिए मौका दिया, और साथ हल्कस्टर भी द रॉक की रोशनी में चमके। गोल्डबर्ग के लिए बात करें तो उनका आगे का कोई प्लान नहीं दिख रहा है।
Edited by Staff Editor