5 कारण जिसकी वजह से हैल इन ए सैल साल का सबसे अच्छा पे-पर-व्यू बनेगा

rusevreigns-1477690690-800

इस रविवार को रॉ के पे-पर-व्यू हैल इन ए सैल पर हो रहे मुख्य इवेंट को लेकर काफी बहस हो रही है। मैं ये बहस एक्सपर्ट्स के लिए छोड़ दूंगा। कई लोग होंगे जो इस तरह के इवेंट के इंतज़ार में बैठे होंगे, इस तरह के खास मौके कम ही मिलते हैं, इसलिए मैं भी इसे लेकर उत्साहित हूं। पिछले दो हफ्ते से स्टील केज में साशा बैंक्स और शार्लेट के भिड़ंत की बात हो रही है। दोनों वहाँ पर ये साबित करने गए हैं कि वे भी स्टील केज में पुरुषों की तरह ही काम कर सकती हैं। इस तरह के बदलाव के लिए हमने काफी इंतज़ार किया है और अब इसे साकार होते देखकर हमे पता चल रहा है कि WWE ने स्टोरीबिल्डिंग में अच्छा काम किया है। उम्मीद है ऐसा ही हो, मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि इस तरह के चर्चित मैच रैसलर्स को सीमाओं में बांध देते हैं। इससे दोनों रैसलर्स को काफी नुकसान हो सकता है। हैल इन ए सैल को पसंद करने की कई वजह है। इसके साथ-साथ इसे लेकर परेशान होने की भी कई वजह हैं। अंत में ये भले ही साल का सबसे अच्छा पे-पर-व्यू न बने, लेकिन ये एक अच्छा पे-पर-व्यू ज़रूर बनेगा। दर्शक और WWE साल 2016 का अंत करने के लिए TLC और सर्वाइवर सीरीज की बात कर रहे हैं, वहीँ ये पे-पर-व्यू साल 2017 के लिए सही मंच तैयार कर सकता है। ये रहे हैल इन ए शैल के पास साल का सबसे बढ़िया पे-पर-व्यू साबित होने की 5 वजह: #1 तीन मुख्य इवेंट हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू पर तीन मुख्य इवेंट की खबर सुनकर मैं चकरा गया। ऐसा कब होता है? ऐसा दोबारा कब होगा? हालांकि अभी शो किस मैच के साथ खत्म होना चाहिए और क्या इसमें महिलाओं के मैच को शामिल करने की बात को लेकर बड़ी बहस चल रही है। लेकिन मुझे लगता है WWE जो दिखा रही है वो बड़ा ही मजेदार है। जब भी कंपनी ने दर्शकों को कुछ मजेदार देने की कोशिश की है तब उसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है। इसमें कोई शक नही की यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए होनेवाले मैच में रोमन रेन्स और रुसेव कमाल करेंगे। लेकिन शार्लेट और साशा बैंक्स को स्टील केज में देखकर दर्शक पागल हो सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूँ कि तीनों मैच सफल रहे। #2 क्रिस जेरिको jerichozayn-1477690646-800 जेरिको जिस चीज़ को हाथ लगाते हैं, वो सोने में बदल जाती है। उन्हें ख़िताबी मुकाबले में न रखना एक बड़ा गुनाह है। मैं स्टोरीलाइन बनाने की बात समझता हूँ, लेकिन अभी मौजूदा किसी भी चैंपियन से जेरिको काफी अच्छे हैं। ये एक राय नहीं बल्कि एक तथ्य है। दर्शक जानते है केविन ओवन्स और क्रिस जेरिको की भिड़ंत होने ही वाली है। लेकिन फिर भी WWE की सबसे बड़ी पूंजी अभी बाहर है और इस परिस्तिथि में कैसे घुलेगा इसपर विचार कर रहा है। देखते हैं क्या होता है। #3 साशा बैंक्स और शार्लेट bankscharlotte-1477690829-800 मैं झूठ बोल रहा हूँ, अगर मैं ये कहूँ की इस मैच का किसी को बेसब्री से इंतज़ार नहीं है। दोनों महिलाओं ने अपने लिए ये जगह बनाई है। WWE ने ये कमाल का काम किया है। उन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग के अनुसार एक बढ़िया स्टोरीलाइन तैयार की है। यहाँ पर शार्लेट की महानता और फ्लेयर उपनाम का सामना 'द बॉस' से होने जा रहा है जो अभी रॉस्टर की सबसे लोकप्रिय महिला रैसलर हैं। इस मैच का स्तर मैच के चर्चा की तरह ही रहा तो इससे कंपनी को काफी फायदा होगा। हम कितनी बार ख़राब मैच के लिए ख़राब स्टोरीलाइन को जिम्मेदार ठहराते हैं? इस मैच से हमे जैसी उम्मीदें हैं वैसी ही होनी चाहिए। #4 आगे क्या होगा? clashowensrollins-1477690882-800 पिछले कुछ हफ़्तों से सैथ रॉलिन्स को जिस तरह से दिखाया गया है उससे कई दर्शक नाराज़ होंगे। मैं भी उनमें से एक हूँ और ये मानता हूँ की ऐसा करने से इस पूर्व चैंपियन की साख पर ऊँगली उठाई गई है। क्या इसकी भरपाई रविवार रात को एक चौंकानेवाले नतीजे के साथ हो सकती है? इसमें स्टेफ़नी मैकमैहन दखल देने आ सकती है, या फिर वापस ट्रिपल एच बाहर आकर केविन ओवन्स जी मदद कर सकते हैं, या फिर क्रिस जेरिको के सामने से ओवन्स अपना ख़िताब गंवा बैठे और फिर जेरिको के साथ फिउड करने आगे बढ़ जाएँ। इन सभी से हमे वो देखने मिकेगा जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की होगी। दर्शकों को इस तरह की बातें पसंद है। यहाँ पर WWE की ही जीत हो रही है और उन्हें इसे लेकर आगे बढ़ना चाहिए। #5 सर्वाइवर सीरीज़ के लिए मंच ? new-day-1477690988-800 रॉ को एक चीज़ करनी है, उन्हें दर्शकों की इस बात का यकीन दिलाना है कि ये साल का सबसे अच्छा पे-पर-व्यू है। इसलिए उन्हें शो के शुरुआत, मध्य और अंत को साथ में लेकर आगे बढ़ना होगा। यहाँ और एक "Wow" फैक्टर होना चाहिए। सभी उत्साहित है ये जानने के लिए कि कहाँ पर स्टेफ़नी मैकमैहन और मिक फॉली की जोड़ी टूटेगी, तो उसे यहाँ पर टूटनी चाहिए। यहाँ पर ऐसे कई लम्हे हैं जो इस पे-पर-व्यू को सर्वाइवर सीरीज के लिए बढ़िया मंच तैयार कर सकें। WWE ने खुद आगे बढ़कर ये बढ़िया कदम उठाया है। देखते हैं कि क्या वो दर्शकों की दिमाग में बसे रहने लायक शो देती है या नहीं? लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी