Ad
जेरिको जिस चीज़ को हाथ लगाते हैं, वो सोने में बदल जाती है। उन्हें ख़िताबी मुकाबले में न रखना एक बड़ा गुनाह है। मैं स्टोरीलाइन बनाने की बात समझता हूँ, लेकिन अभी मौजूदा किसी भी चैंपियन से जेरिको काफी अच्छे हैं। ये एक राय नहीं बल्कि एक तथ्य है। दर्शक जानते है केविन ओवन्स और क्रिस जेरिको की भिड़ंत होने ही वाली है। लेकिन फिर भी WWE की सबसे बड़ी पूंजी अभी बाहर है और इस परिस्तिथि में कैसे घुलेगा इसपर विचार कर रहा है। देखते हैं क्या होता है।
Edited by Staff Editor