Ad
रॉ को एक चीज़ करनी है, उन्हें दर्शकों की इस बात का यकीन दिलाना है कि ये साल का सबसे अच्छा पे-पर-व्यू है। इसलिए उन्हें शो के शुरुआत, मध्य और अंत को साथ में लेकर आगे बढ़ना होगा। यहाँ और एक "Wow" फैक्टर होना चाहिए। सभी उत्साहित है ये जानने के लिए कि कहाँ पर स्टेफ़नी मैकमैहन और मिक फॉली की जोड़ी टूटेगी, तो उसे यहाँ पर टूटनी चाहिए। यहाँ पर ऐसे कई लम्हे हैं जो इस पे-पर-व्यू को सर्वाइवर सीरीज के लिए बढ़िया मंच तैयार कर सकें। WWE ने खुद आगे बढ़कर ये बढ़िया कदम उठाया है। देखते हैं कि क्या वो दर्शकों की दिमाग में बसे रहने लायक शो देती है या नहीं? लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor