सीना केवल रिंग के अंदर ही नहीं, बाहर भी काफी अच्छे सुपरस्टार हैं
Advertisement
जॉन सीना काफी दिग्गज सुपरस्टार में से एक गिने जाते हैं। सीना के कई सारे ऐसे फैंस हैं, जो उन्हें काफी पसंद करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे हैं जो उनकी आलोचना भी करते हैं। लेकिन इस बार हमारी उनके लिए राय कुछ अलग है।
इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे कुछ खास चीजें बताएंगे, जिससे आपकी भी अनुभूति उनके प्रति बदल जाएगी।
आइडल एंबेसडर
दरअसल WWE कंपनी अगर अपने पुराने फैंस के साथ-साथ नए फैंस को लाना चाहती है, तो उसे अपनी कंपनी में एक ग्लोबल एंबेसडर की जरूरत होगी। इस पद पर जॉन सीना के अलावा और कई फिट नहीं बैठता।
वहीं पिछले कुछ सालों की बात की जाए, तो विंस भी जॉन सीना की रिंग के अंदर और बाहर सर्विसेज़ पर निर्भर हो गए थे, क्योंकि उन्हें जॉन पर पूरा भरोसा था। इसके अलावा, WWE के किसी मुख्य टॉक शो में अगर किसी की भी उपस्थिती दिखती थी, तो वो हमेशा से जॉन सीना की।
क्योंकि सीना के अंदर वो काबिलियत है, जोकि लोगों को वाकई में पंसद आती है। वहीं वो लोगों के साथ ऐसे व्यावहार से पेश आते हैं, जो लोगों के अंदर शो के लिए इंटरेस्ट पैदा कर देता है। यहीं कारण है कि उन्हें फैंस इतना पसंद करते हैं।