नेवर गिव अप (रोल मॉडल)
दरअसल अभी के पीजी फॉर्मेट से कई सारे रैसलिंग फैंस से काफी सारी शिकायतें सुनने को मिली हैं। फैंस के मुताबिक एटिट्यूड एरा में चीजें काफी अच्छी हुआ करती थी, उनका कहना है वापस से वो चीजें आ जानी चाहिए। हालांकि हम भी इस बात से सहमति रखते हैं, क्योंकि वाकई में चीजों में काफी बदलाव हुआ है। एटिट्यड एरा में जो मोमेंट हमें देखने को मिलते थे, वो वाकई में काफी शानदार हुआ करते थे। इसके अलावा, कुछ लोगों को लगता है कि पीजी फॉर्मेट ज्यादा समय तक नहीं चलेगा, क्योंकि ये चीजें सुधारने की बजाय खराब कर रहा है। लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि जैसे आप सोच रहे हैं वैसा बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि हम आपको एक ऐसा मुख्य कारण बताएंगे, जिससे आपके पता चलेगा कि क्यों सीना की वजह हालात ठीक हैं। दरअसल जॉन सीना ने दो दशक पहले रिंग में कदम रख काफी बेहतरीन लेवल पर परफॉर्म किया था, जिससे यंग फैंस काफी प्रभावित और प्ररेरित हुए थे।