कंसिस्टेंसी और पैशन
स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट आज के दौर में काफी मुश्किल हो गया है। अगर देखा जाए, तो इस ग्रह पर WWE के सुपरस्टार्स सबसे ज्यादा हार्डवर्किंग हैं, क्योंकि ऐसी कोई भी इंडस्ट्री नहीं है, जहां प्रोफेशनल रैसलिंग की तरह मार खाई जाती हो। मैन और विमेन सिर्फ एंटरटेनमेंट की वजह से ही, साल में 250 दिन काम करते हैं। इस मामले में जॉन सीना सबसे आगे हैं, क्योंकि वो काफी हार्डवर्किंग हैं। 40 साल के सीना ने उतना कर दिखाया, जितना की शायद कोई अपनी 50 की उम्र से ज्यादा नहीं कर पाता। मिस्टर मैकमैहन के जॉन सीना को चुनने के बाद लोग काफी आशंका में पड़ गए थे, कि क्यों उन्हें WWE की क्रिएटिव टीम और मैकमैहन द्वारा चुना गया। दरअसल हर टीम के पास एक लीडर और कैप्टन जरूर होना चाहिए।
Edited by Staff Editor