चैंपियन ऑफ चैंपियंस
हमारे मुताबिक एक प्रोफेशनल रैसलर को शायद इस तरह नहीं तोला जा सकता, कि उसने अपने करियर में कितने टाइटल हासिल किए हैं। दरअसल इसका फैसला केवल क्रिएटिव टीम ही करेगी कि किसको टॉप प्राइज मिलना चाहिए। जॉन सीना जब भी टाइटल हासिल करते हैं, वो उस टाइटल को आगे संभाले रखने के लिए काफी महनत करते हैं। चाहे वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप हो या फिर WWE चैंपियनशिप। सीना ने अपने करियर में कुल मिलाकर 25 चैंपियनशिप हासिल ही हैं, जिसमें से 16 WWE चैंपियनशिप है। वहीं आने वाले हफ्ते में WWE की स्टोरीलाइन के मुताबिक लगता है कि वो अपनी 17वीं चैंपियनशिप भी हासिल कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor