#4 जेसन जॉर्डन को स्थापित करने की आवश्यकता थी
डीन एम्ब्रोज कंधे के चोट की वजह से बहुत लंबे समय तक WWE टेलीविज़न से दूर रहने वाले हैं। WWE उनकी जगह भरने के लिए किसी को खोज रहा था। जेसन जॉर्डन उनकी जगह जरुर भर सकते हैं। WWE उनको स्थापित करना चाहता था इसलिए सिजेरो के खिलाफ पिनफॉल स्कोर करने के लिए उन्हे मौका मिला। डेव मेल्टजर ने रैसलिंग आब्जर्वर रेडियो पर कहा था कि वे इस जगह पर फिन बैलर को रखते। वे इस रोल में फिट बैठते हैं।
Edited by Staff Editor