#3 उन्हें कोर्स बदलने की जरूरत थी
WWE ने कई बार इस ओर इशारा किया की जेसन जॉर्डन का बेबीफेस बहुत जल्द खत्म होने वाला है। कई लोग यह अनुमान लगा रहें थे की जेसन जॉर्डन अपने पिता की “3 l” से अलग हटकर हील डायरेक्शन में जा सकते हैं । डीन एम्ब्रोज के बाहर होने से उनकी टॉप बेबीफेस की जगह भरने के लिए किसी की जरूरत थी तो उन्होंने इसके लिए जेसन जॉर्डन और सैथ रॉलिंस को चुना ।
Edited by Staff Editor