#2 WWE उन्हें आगे बढ़ाना चाहता है
WWE सच में जेसन जॉर्डन को आगे बढ़ाना चाहता है। कर्ट एंगल ने जब शुरुआत में यह कहा था की जॉर्डन उनके बेटे हैं तो कई लोग अचंभित रह गए थे। हालांकि इसके बाद भी लोगों को यह रिझाने में असफल रहा। इस वजह से WWE का जेसन जॉर्डन को रिंग में उतारने का फैसला सही है। सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर जब जेसन जॉर्डन रॉ टैग टीम टाइटल्स के लिए लड़ेंगे तो रॉलिंस की लोकप्रियता के कारण दर्शक वहां मौजूद होंगे। इस वजह से WWE ने जेसन जॉर्डन के साथ सैथ रॉलिंस को रखा है। इससे जेसन जॉर्डन की फैन फॉलोविंग भी बढेगी।
Edited by Staff Editor