#1 जेसन जॉर्डन का शानदार रिकॉर्ड
जेसन जॉर्डन रॉ टैग टीम चैंपियन की तौर पर अभी आधा सफर तय किया है, वे रॉ से पहले भी यहां तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने एनएक्सटी में अपनी करियर की शानदार शुरुआत किया लेकिन उनके साथियों को उनसे पहले मेन रोस्टर में शामिल कर लिया गया। जेसन जॉर्डन ने पहले ही चाड गैबल के साथ मिलकर एनएक्सटी और स्मैकडाउन टाइटल जीत चुके थे, अब उन्होनें सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर रॉ टैग टीम टाइटल भी जीत लिया। ऐसा करने वाले वे पहले रैसलर हैं। लेखक: एल आरोन वर्बल, अनुवादक: तनिष्क
Edited by Staff Editor