5 कारण जो बताते है की जिंदर महल का नंबर 1 कंटेंडर बनना एक भूल है

Smackdown

कोई हमें बताएगा की आखिर क्या हुआ? आखिर ये कैसे हुआ? एक ऐसा रैसलर जो इस काबिल भी नहीं था की वो एक मैच भी ठीक से लड़ सके अब रैंडी ऑर्टन को चैलेंज करेगा? वाकई? लोगों के कुछ ऐसे ही रिएक्शन थे जब उस मैच का नतीजा आया। जिसमें जिंदर महल विजयी हुए थे। इस मैच ने सबको शॉक करके रख दिया। हम ये समझते और जानते है की ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इंडिया में WWE अपने बिज़नेस और फाइनेंसियल बेस को बढ़ा सके और ऐसा करने के लिए महल और सिंह ब्रदर्स सबसे बेहतरीन है। हालांकि ये उस हिसाब से ठीक लग सकता है, मगर अब हम आपको वो 5 कारण बताते है की आखिर ऐसा करना क्यों ठीक नहीं था।

ऑप्शन और भी थे

सबसे पहले तो ये सोचना ही नामुमकिन है कि केविन ओवन्स, एजे स्टाइल्स, शिंशुके नाकामुरा और बैरन कॉर्बिन जैसे सुपरस्टार्स इस मैच के लिए नही चुने गए। इन सुपरस्टार्स मे वो ताकत है कि अगर वो चाहे तो अपने दम पर इस मैच की दशा और दिशा बदल सकते है। फैंस इनके लिए ज़रूर चीयर करते। चलिए अगर ये मान भी लिया जाए कि आप इनको इस मैच का हिस्सा नही बनाना चाहते थे तो भी आपके पास ल्यूक हार्पर, एरिक रोवन जैसे रैसलर्स है जो बहुत अच्छा परफॉर्म करते है और जिनके पास ऑर्टन से फ़्यूड करने के वाज़िब कारण भी है।

वायट फैमिली के ये दोनो या कोई एक रैसलर भी इस मैच का हिस्सा होता और जीतता तो न सिर्फ फैंस बल्कि कंपनी को भी बहुत फायदा होता। अगर आप इन्हें भी नही इस्तेमाल करना चाहते थे तो भी आपके पास डोल्फ और सैमी जैसे रैसलर्स थे जो रिंग में अगर उतरते तो क्या धमाल करते इसकी तो आप और मैं सिर्फ कल्पना ही कर सकते है।

रेकलेस स्टाइल ठीक नहीं है

Reckless

ये तो अच्छी बात नही है कि एक रैसलर ऐसा परफॉर्म करे कि उसकी वजह से सामने वाले को कंकशन हो जाए, और फिर उसको ही एक टाइटल शॉट मिल जाए। ये दुनिया और एम्प्लाइज के बीच एक बेहद गलत उदहारण पेश करता है। इससे ये लगता है कि कंपनी को सिर्फ मुनाफे से मतलब है, रैसलर्स की सुरक्षा से उसका कुछ लेना देना ही नही है। ये बेहद गलत बात है, पर लगता है WWE इस वक्त सबकुछ दांव पर लगाकर ये स्टोरीलाइन चला रही है। उम्मीद है वो जल्द संभले।

बैकलैश टाइटल मैच का कोई मतलब नहीं बनता है

Backlash

वैसे तो ये मैच किस करवट बैठेगा ये सभी जानते है। जाहिर सी बात है कि ना तो जिंदर के उतने फैंस है, और ना ही उतना सपोर्ट की वो रैंडी को बैकलैश पर टाइटल के लिए हरा सके। इसका मतलब है कि हम एक ऐसा मैच देखने वाले है जिसका रिजल्ट हम सबको एग्जाम होने से पहले ही मालूम है। फिर भला फैंस इस मैच पर अपना वक़्त क्यों ज़ाया करेंगे।

हां, ये उम्मीद की जा सकती है कि बैकलैश के बाद रैंडी कुछ अच्छे फ़्यूड का हिस्सा बनेंगे। जहां तक जिंदर की बात है तो शिकागो में मैच लड़ना खतरनाक है क्योंकि वहां की ऑडियंस जिसे नापसंद करती है, उसकी धज्जियां उड़ा देती है।

ब्रे वायट को इग्नोर करना ठीक नहीं

Bray Wyatt

आपने वो कहावत तो सुनी होगी,'हाथ को आया, मुंह ना लगा'। सही मायनों में ये बात ब्रे वायट के लिए लागू होती है क्योंकि एक तरफ जहां उन्होंने इतनी मेहनत करके खुद का करैक्टर एस्टेब्लिश किया, वहीं उन्हें अपना जीता हुआ WWE टाइटल महज़ कुछ वक्त में रैंडी ऑर्टन के हाथों हारना पड़ा।

सबसे बड़ी दुख की बात ये है कि पेबैक पर होने वाला 'हाउस ऑफ हॉरर' मैच टाइटल के लिए नही है, और अब तो चूंकि ब्रे रॉ का हिस्सा है, तो वो अपना एक टाइटल रीमैच किस तरह ले पाएंगे, ये देखने वाली बात होगी।

मैच जीते कम, हारे ज़्यादा

Jinder

8 महीने में सिर्फ 2 जीत और ऐसा कोई रैसलर अगर आपके सामने टाइटल का दावेदार हो तो आप क्या कहेंगे? ज़ाहिर सी बात है कि आपको हैरानी होगी कि एक ऐसा रैसलर इतने बड़े टाइटल के लिए कैसे लड़ रहा है। आपको बताते चले कि पिछले कुछ वक्त में जिस तरह ब्रॉन स्ट्रोमैन और द मिज़ ने अपने हील किरदार को बेहतर किया है। अगर कुछ वैसा जिंदर के साथ भी होता तो फैंस इतना नाराज़ या दुखी नही होते, मगर यहां कहानी बिल्कुल उलट है। उम्मीद करते है कि जिंदर जल्द ही खुद को बेहतर बनाएंगे या WWE ने कुछ और सोच रखा होगा। लेखक: ब्रैंडन लैशेर, अनुवादक: अमित शुक्ला