बैकलैश टाइटल मैच का कोई मतलब नहीं बनता है
Ad
वैसे तो ये मैच किस करवट बैठेगा ये सभी जानते है। जाहिर सी बात है कि ना तो जिंदर के उतने फैंस है, और ना ही उतना सपोर्ट की वो रैंडी को बैकलैश पर टाइटल के लिए हरा सके। इसका मतलब है कि हम एक ऐसा मैच देखने वाले है जिसका रिजल्ट हम सबको एग्जाम होने से पहले ही मालूम है। फिर भला फैंस इस मैच पर अपना वक़्त क्यों ज़ाया करेंगे।
हां, ये उम्मीद की जा सकती है कि बैकलैश के बाद रैंडी कुछ अच्छे फ़्यूड का हिस्सा बनेंगे। जहां तक जिंदर की बात है तो शिकागो में मैच लड़ना खतरनाक है क्योंकि वहां की ऑडियंस जिसे नापसंद करती है, उसकी धज्जियां उड़ा देती है।
Edited by Staff Editor