ब्रे वायट को इग्नोर करना ठीक नहीं
Ad
आपने वो कहावत तो सुनी होगी,'हाथ को आया, मुंह ना लगा'। सही मायनों में ये बात ब्रे वायट के लिए लागू होती है क्योंकि एक तरफ जहां उन्होंने इतनी मेहनत करके खुद का करैक्टर एस्टेब्लिश किया, वहीं उन्हें अपना जीता हुआ WWE टाइटल महज़ कुछ वक्त में रैंडी ऑर्टन के हाथों हारना पड़ा।
सबसे बड़ी दुख की बात ये है कि पेबैक पर होने वाला 'हाउस ऑफ हॉरर' मैच टाइटल के लिए नही है, और अब तो चूंकि ब्रे रॉ का हिस्सा है, तो वो अपना एक टाइटल रीमैच किस तरह ले पाएंगे, ये देखने वाली बात होगी।
Edited by Staff Editor