मैच जीते कम, हारे ज़्यादा
Ad
8 महीने में सिर्फ 2 जीत और ऐसा कोई रैसलर अगर आपके सामने टाइटल का दावेदार हो तो आप क्या कहेंगे? ज़ाहिर सी बात है कि आपको हैरानी होगी कि एक ऐसा रैसलर इतने बड़े टाइटल के लिए कैसे लड़ रहा है। आपको बताते चले कि पिछले कुछ वक्त में जिस तरह ब्रॉन स्ट्रोमैन और द मिज़ ने अपने हील किरदार को बेहतर किया है। अगर कुछ वैसा जिंदर के साथ भी होता तो फैंस इतना नाराज़ या दुखी नही होते, मगर यहां कहानी बिल्कुल उलट है। उम्मीद करते है कि जिंदर जल्द ही खुद को बेहतर बनाएंगे या WWE ने कुछ और सोच रखा होगा। लेखक: ब्रैंडन लैशेर, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor