5 वजह जो जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप चैलेंजर के लिए उपयुक्त बनाती है

अगर आपसे पिछले हफ्ते तक कोई ये कहता कि इस हफ्ते जिंदर महल WWE चैंपियनशिप के लिए नंबप 1 कन्टेंडर बन जायेंगे तो आप कहते कि वो मज़ाक कर रहा है या उसका दिमाग चल पड़ा है। क्योंकि पिछले हफ्ते तक तो वो मोजो राउली से भी मैच हार रहे थे। पहले पहल तो आप सब जैसे मैंने भी यही सोचा कि एक ऐसे रैसलर को मौका क्यों देना जिसने असल मे कुछ बड़ा ना किया हो, मगर अगर आप और मैं ध्यान से देखे तो बैकलैश के मेन इवेंट में जिंदर द्धारा रैंडी को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना एक अच्छा एंगल होगा। फैंस के तौर पर हम हमेशा वही देखना पसंद करते हैं जो हम चाहते हैं, लेकिन अगर आप और मैं थोड़ा ओपन माइंड से सोचे तो आपको ये एंगल देखने में मज़ा ज़रूर आएगा। आइए आपको बताते हैं वो 5 कारण जिनकी वजह से हमें इस एंगल के होने का मज़ा उठाना चाहिए:

Ad

सीरियस थ्रेट बनने मे वक़्त लगेगा
youtube-cover

जैसा मैंने पहले ही कहा, इस वक़्त कोई भी जिंदर को एक सीरियस थ्रेट के तौर पर नहीं मान रहा है, मगर यहीं तो WWE को अपना कमाल दिखाना होगा, और अब तक मैच हारने वाले जिंदर को आने वाले हफ़्तों में मैचेज़ जीतने होंगे, फिर चाहे वो कैसे भी हो। एक अकेले डिसक्वॉलिफिकेशन को छोड़कर हर एक तरीके से मैच जीतना जिंदर को एक अच्छे कॉम्पिटिटर के रूप में खड़ा करेगा।

अगर उसके बाद या उस दौरान जिंदर थोड़ा सा हील प्ले करें तो और मज़ा आ जाएगा। अभी हर किसी का फोकस ब्रे और रैंडी के मैच पर है, और वैसे भी जिंदर ने चैलेंज बैकलैश पर करना है, जिसमे 1 महीने का वक़्त है, और इतना वक़्त काफी है उनके कैरेक्टर को बिल्ड करने के लिए लेकिन असली मज़ा तब आएगा, जब रैंडी भी किसी तरह ये बोले की वो जिंदर को एक कॉम्पिटिटर मानते है।

उन्हें फैंस से काफी नेगेटिव प्रतिक्रिया मिलती है

jinder-mahal

जिंदर महल को फैंस की तरफ से जबरदस्त बू का सामना करना पड़ता है। जिंदर हील फिलहाल हील हैं और वो जिंदर महल इस बू का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैकलैश शिकागो में हो रहा है और वहां की क्राउड बहुत ही दबंग किस्म की है, और इसका फायदा जिंदर को मिल सकता है। अच्छा ये रहेगा कि तब तक जिंदर खुद को इतना ज़बरदस्त लेवल पर ले आए कि जब क्राउड कुछ भी करे तो वो उसका एक ज़बरदस्त काउंटर कर सकें।

रैंडी ऑर्टन के लिए ये फिलर फ्यूड है

randy-orton

रैंडी और ब्रे के मैच के बाद फैंस एक और ज़बरदस्त मैच के इंतज़ार में हैं, और आपको याद ही होगा कि एक बार रैंडी और एजे स्टाइल्स पहले भी मैच लड़ चुके है। अगर आप मेरा इशारा अब भी नहीं समझे तो आपको समझाता चलूँ कि रैसलमेनिया में जब रैंडी ने ब्रे को हराया था तो बहुत सारे लोग इस बात को एक्सेप्ट नहीं कर पाए थे। यहाँ ये भी ध्यान रखने वाली बात है कि उस मैच में अपनी दावेदारी के लिए रैंडी और एजे एक दूसरे संग गुत्थमगुत्था हो चुके है।

चूँकि बैकलैश एक बेहद ही नार्मल सा पे-पर-व्यू है तो अगर इसमें रैंडी किसी संग लड़ते भी हैं तो वो असल में उस रैसलर का करियर ही बेहतर कर रहे हैं, और उसके बाद शायद हम फिर से रैंडी और एजे को एक दूसरे संग गुत्थमगुत्था होते देख सकें। इससे होगा ये कि जिंदर को एक पुश भी मिल जाएगी, और साथ ही कुछ पुराने मैचज़ के होने की सम्भावना भी बढ़ने लगेगी।

बॉलीवुड बॉयज़ के साथ उनका गठजोड़ ज़बरदस्त बन सकता है

Jinder Mahal and Bollywood Boyz

बॉलीवुड बॉयज़ 205 लाइव के पायलट एपिसोड में अपने लचर प्रदर्शन के बाद से ही नदारद है, लेकिन यहाँ स्मैकडाउन लाइव पर उनकी मदद से जिंदर ज़रूर WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कन्टेंडर बन गए। वैसे तो हम सब जानते हैं कि WWE इतनी जल्दी तो टाइटल नहीं बदलने देने वाला तो क्यों ना दूसरे टैलेंट्स को भी मौका दिया जाए।

शायद इस नई स्टोरीलाइन से ना सिर्फ जिंदर बल्कि बॉलीवुड बॉयज़ को भी एक पुश मिल जाए, और अगर ये तीनों एक टैग टीम बन जाए तो कुछ बुरा नहीं होगा। आखिरकार स्मैकडाउन लाइव पर कुछ वक़्त में 3 लोगों की एक टैग टीम 'न्यू डे' डेब्यू करने ही वाली है, तो क्यों ना उनसे कम्पीट करने के लिए एक और टीम तैयार की जाए।

मेन इवेंट में एक नया चेहरा

randy-orton-and-jinder-mahal

अमूमन लोग ये कहते हैं कि WWE उन्हीं पुराने चेहरों को लेकर मेन इवेंट सीन को शफल करती रहती है तो इसमे जिंदर का आना एक अच्छी बात है। ये एक ऐसा एक्सपेरिमेंट है जो अगर सफल हुआ तो शायद WWE अपने बाकी के रैसलर्स को एक अलग तरह से पेश करने की शुरुआत कर सकती है। इस पूरे वाकये का एक अच्छा पहलू ये भी है कि पहली बार WWE ने अपने प्रचलित रैसलर्स की जगह एक नए चेहरे पर भरोसा किया है और ये उसकी बदलती हुई सोच का एक नमूना है। उम्मीद करते हैं कि ये एक सफल प्रयोग हो, ताकि बाकी सबकी किस्मत बदल जाए। लेखक: ग्राहम जीएसएम मैथ्यूज़, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications