5 वजह जो जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप चैलेंजर के लिए उपयुक्त बनाती है

रैंडी ऑर्टन के लिए ये फिलर फ्यूड है

Ad

randy-orton

रैंडी और ब्रे के मैच के बाद फैंस एक और ज़बरदस्त मैच के इंतज़ार में हैं, और आपको याद ही होगा कि एक बार रैंडी और एजे स्टाइल्स पहले भी मैच लड़ चुके है। अगर आप मेरा इशारा अब भी नहीं समझे तो आपको समझाता चलूँ कि रैसलमेनिया में जब रैंडी ने ब्रे को हराया था तो बहुत सारे लोग इस बात को एक्सेप्ट नहीं कर पाए थे। यहाँ ये भी ध्यान रखने वाली बात है कि उस मैच में अपनी दावेदारी के लिए रैंडी और एजे एक दूसरे संग गुत्थमगुत्था हो चुके है।

चूँकि बैकलैश एक बेहद ही नार्मल सा पे-पर-व्यू है तो अगर इसमें रैंडी किसी संग लड़ते भी हैं तो वो असल में उस रैसलर का करियर ही बेहतर कर रहे हैं, और उसके बाद शायद हम फिर से रैंडी और एजे को एक दूसरे संग गुत्थमगुत्था होते देख सकें। इससे होगा ये कि जिंदर को एक पुश भी मिल जाएगी, और साथ ही कुछ पुराने मैचज़ के होने की सम्भावना भी बढ़ने लगेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications