मेन इवेंट में एक नया चेहरा
Ad
अमूमन लोग ये कहते हैं कि WWE उन्हीं पुराने चेहरों को लेकर मेन इवेंट सीन को शफल करती रहती है तो इसमे जिंदर का आना एक अच्छी बात है। ये एक ऐसा एक्सपेरिमेंट है जो अगर सफल हुआ तो शायद WWE अपने बाकी के रैसलर्स को एक अलग तरह से पेश करने की शुरुआत कर सकती है। इस पूरे वाकये का एक अच्छा पहलू ये भी है कि पहली बार WWE ने अपने प्रचलित रैसलर्स की जगह एक नए चेहरे पर भरोसा किया है और ये उसकी बदलती हुई सोच का एक नमूना है। उम्मीद करते हैं कि ये एक सफल प्रयोग हो, ताकि बाकी सबकी किस्मत बदल जाए। लेखक: ग्राहम जीएसएम मैथ्यूज़, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor