कुछ दिनों पहले जिंदर महल ने सबको चौंकाते हुए 13 बार के WWE चैम्पियन रैंडी ऑर्टन को पिन किया और WWE चैम्पियन बनने वाले वो 50वें सुपरस्टार बने।
उस मैच के परिणाम ने सबको हैरान जरूर किया, लेकिन स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट फैंस ने WWE द्वारा जिंदर महल को इतना बड़ा मौका देने के लिए प्रेज भी किया।
निश्चित ही यह एक अच्छा फ़ैसला है, जिसका फायदा कंपनी को आने वाले सालों में हो सकता है। आइए नज़र डालिए उन 5 कारणों पर जिसकी वजह से महल इस समय बिजनेस के लिए बेस्ट हैं।
1- नई ऑडियन्स को खींचना
इंडिया एक ऐसा देश हैं, जिसकी आबादी 1.3 बिलियन है। इस बात की जानकारी जेबीएल लगातार कमेंट्री करते हुए देते रहते हैं। मर्चेंडाइज़ दो भारत में ज्यादा नहीं बिकती, लेकिन इंडियंस सोशल मीडिया पर जरूर एक्टिव रहते हैं।
जिंदर महल को इसी वजह WWE इंडियन मार्केट में जगह बनाने के लिए प्रोजेक्ट कर रही है और वो अच्छे मैच भी दे सकते हैं। WWE उन्हें यूएस में हील और उसके अलावा भारत में एक बेबीफेस की तरह इस्तेमाल कर रही है और ऐसा ही कुछ उन्होंने कनाडा का लैजेंड ब्रेट हार्ट के साथ भी किया था।