#5 जिंदर काफी अच्छे प्रोमो देते हैं
अब तक जिंदर महल के प्रोमो ने हमें निराश नहीं किया है, और अमूमन जो लोगों का विश्वास था उससे विपरीत, उन्होंने हमेशा अच्छे प्रोमो ही किए हैं। जिंदर महल को ना सिर्फ बोलना अच्छे से आता है, बल्कि उनको मालूम है कि कहां रुकना है, और कहाँ ऑफ स्क्रिप्ट जाना है ताकि लोग उन्हें ज़्यादा बू करें। भले ही स्मैकडाउन इस समय एक रफ टाइम से गुज़र रहा है मगर उन्हें मालूम है कि वे क्या कर रहे हैं। वो रिंग में भले ही एक स्लग से लगे, और उनकी भारी आवाज़ कभी कभी आपको डिस्ट्रैक्ट भी कर दे लेकिन वो दिए गए मटीरियल के साथ पूरा इंसाफ करते हैं। ये देखने वाली बात होगी कि वो जॉन सीना के मिज़ और रोमन रेंस के साथ हुए बैक टू बैक माइक सेशन्स की तरह परफॉर्म कर पाते हैं या नहीं।
Edited by Staff Editor