भले ही WWE ये कहे कि सीना को मिक्स्ड रिएक्शन्स मिलते हैं, लेकिन विंस तो ये चाहते हैं कि हर इक फैन सिर्फ सीना का नाम ले जैसे कि वो कोई 1985 वाले हल्क होगन हो। इस बात में कोई दो राय नहीं कि जब सीना किसी दूसरे जगह के रैसलर से लड़ रहे होते हैं, जो कि इस केस में जिंदर हैं, तो पूरा एस ए के चैंट्स छोड़कर सिर्फ सीना के चैंट्स कर रहा होगा। यहां देखने वाली बात ये है कि जिंदर कोई बैड नहीं है, लेकिन लोग इस बात से खफा है कि उन्हें इतना बड़ा पुश क्यों दिया जा रहा है।
Edited by Staff Editor