#2 इसकी वजह से कोई दूसरा सुपरस्टार सीना से हारने से बचेगा
रैसलमेनिया की अपनी 13 अपियरेंस में जॉन सीना का रिकॉर्ड 10-3 का है, और सिंगल्स कम्पीटिशन में वो 9-2 है। उनकी 2 हार में एक थी रैसलमेनिया 27 पर मिज़ के खिलाफ(इसमें रॉक शामिल थे) और रैसेमेनिया 28 पर रॉक के खिलाफ। अपने पिछले 3 रैसलमेनिया मैच में उन्होंने ब्रे वायट और रुसेव को सिंगल्स कम्पीटिशन(रैसेलमेनिया 30 और 31) और निक्की बैला के साथ टैग करके मिज़ और मरीस को रैसेलमेनिया 33 में हराया है। ये तीनों जीतें ऐसी थी जिनकी कोई ज़रूरत नहीं थी और इसने रैसलर्स के मनोबल को गिरा दिया, क्योंकि एक तरफ जहां ब्रे एकदम गिरे, तो रुसेव आजतक उबर नहीं सके हैं। मिज़ भी अपना मैच हार ही जाते अगर उन्हें रॉक का साथ नहीं मिलता, और अगले महीने यही हुआ क्योंकि मिज़ अपना टाइटल हार गए और उसके बाद वो एक समय तक इससे उबरने की कोशिश करते रहे। हम निकी वाले मैच की तो बात भी नहीं करना चाहेंगे। यहां मेजर बात है जिंदर, जो कि ऐसा कोई रैसलर नहीं है जिसको सीना को हराने से एक बड़ा पुश मिल रहा हो और बाद में एक हार से वो एकदम समाप्त। जिंदर को हराने से किसी का नुकसान ही नहीं है।