स्मैकडाउन के इस एपिसोड़ की खास बात जिसके बारे में हम बात करने जा रहे है, वह है सिक्स पैक चैलेंज जिससे नंबर 1 कंटेंडर नाम सामने आया। सिक्स पैक चैलेंज में जिंदर महल जीत ने सभी को चौंकाते हुए जीत हासिल कर WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गए है, और आपको बता दें कि हमने सबसे पहले इसकी उम्मीद की थी इस मैच में जिंदर महल जीत हासिल कर नंबर वन कंटेंडर बनेंगे।
इस मैच को जिंदर ने अकेले नहीं जीता, इस ंमैच में बॉलीवुड बॉयज़ ने उनकी सहायता की और इसके बाद वह स्मैकडाउन लाइव के पे-पर-व्यू बैकलैश के टॉप प्राइज के लिए रैंडी ऑर्टन को चुनौती देंगे। जिंदर अब स्मैकडाउन पर आधिकारिक रुप से एक टॉप हील है, लेकिन इन सब के बाद सवाल यह उठता है कि कंपनी ने जिंदर पर इतना भरोसा क्यों किया और इतना बड़ा पुश क्यों दिया, और उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर के रुप में आगे लाए।
हमारे पास इनकी 5 वज़ह है जिनसे हम कह सकते है कि जिंदर महल WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बने: