WWE की बुकिंग में मौजूद अनुमानितता को खारिज कर दिया
Ad
मंडे नाइट रॉ पर WWE में क्या विशेष था, ऐसा लग रहा था कि कुछ भी हो सकता है। कई लोगों को उम्मीद थी कि ऑस्टिन-मैकमैहन के रुप में उन्हें अगला चैप्टर देखने का मौंका मिलेगा, लेकिन WWE ने सभी को चौंकाते हुए एक साहिसक निर्णय लेने का और चीजों को हिला के रख देने वाला फैसला किया, जैसै कि विंस ने सुपरस्टाप शेकअप में फैस से वादा किया था। आप 2016 के समय को याद करें जब शेन मैकमैहन की कई साल बाद इस बिजनेस में वापसी की और गोल्डबर्ग ने लैसनर को 1 मिनट 26 सेकेंड में हरा दिया था। हमें लगता WWE इसी तरह से कुछ करके बुंकिग की अनुमानितता को खारिज कर अलग करता रहेगा।
Edited by Staff Editor