WWE का उन पर से भरोसा उठ चुका है
एक बात साफ है कि WWE पिछले दो महीनों से जिंदर महल को लम्बे समय के लिए बुकिंग विकल्प के रूप में नहीं देख रही है। सर्वाइवर सीरीज के पहले तक जिंदर महल को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के लिए पुश किया गया और फिर शो के कुछ हफ्तों पहले उनकी जगह ले ली एजे स्टाइल्स ने।
भारतीय मार्केट की नज़र से भी जिंदर महल का काम महत्वपूर्ण था लेकिन अगर उन्हें अहमियत दी जाती तो पार्ट टाइमर, ट्रिपल एच के हाथों दिल्ली में उनकी हार नहीं होती। इससे ज़ाहिर है कि WWE उन्हें मुख्य इवेंट स्टार के रूप में अब नहीं देखती।
Edited by Staff Editor