उनका हर प्रोमो एक जैसा होता है
जिंदर महल के लिए बुरा लगता है। 2017 में उन्हें विदेशी हील कर रूप में पेश किया गया। जब दुनिया भर के प्रसंशक WWE देखते हैं तो वहां किसी भी नॉन-अमेरिकन को हील के रूप में क्यों पेश किया जाता है। इससे लम्बे समय को ध्यान में रखते हुए जिंदर महल की कोई मदद नहीं हुई और ना ही उनके प्रोमो बेहतर हुए।
जिंदर महल अपने हर प्रोमो में कहा करते थे, "तुम मेरा सम्मान नहीं करते। मैं भारत से हूं इसलिए तुम मुझ से नफरत करते हो। अब मैं अपने देशवासियों से हिंदी में बात करूंगा।"
जिंदर महल बोलते अच्छा हैं लेकिन हर बार वहीं बातें बोलते हुए उनमें आत्मविश्वास की कमी नज़र आती है। वो कुछ नया नहीं दिखा पाते।
Edited by Staff Editor