दर्शकों को अपनी ओर नहीं खींच पाते
एक जॉबर को इतना बड़ा पुश देना एक बढ़िया एक्सपेरिमेंट था। ऐसा नहीं है कि WWE ने उन्हें भरपूरे समय नहीं दिया। महाराजा के पास करीब सात महीनों का समय था जहां वो रिंग में अपनी काबिलियत दिखा सकते थे। कंपनी के टॉप गा के रूप में आपका एक काम होता है कि आप दर्शकों को मैच की ओर खींच सकें। जिंदर महल ये करने में नाकामयाब रहे।
इसका सबूत है स्मैकडाउन लाइव शो के दौरान दिखने वाली खाली सीटें। ये खाली सीटें जिंदर महल के ख़िताबी दौर के समय ही देखने मिला। इसका असर टेलीविज़न रेटिंग पर भी देखने मिला।
उस समय स्मैकडाउन की रेटिंग काफी कम रही और भारत में दो दिन के लाइव शो को रद्द करते हुए एक दिन का करना पड़ा।
लेखक: ब्रैंडन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor