5 कारण जिनसे जिंदर महल को अगला WWE चैंपियन बनना चाहिए

jindermoho-1494232206-800

अब यह एक नए स्टार को बनाने का समय है

jinderwrestling-1494231797-800

हमें अक्सर ही यह शिकायत रहती है कि WWE हमेशा ही एक ही तरह के स्टार को बढ़ावा देती है लेकिन बढ़ावा देने के लिए जब वे एक नए चेहरे को चुनते हैं, लोग नाराज भी हो जाते हैं। क्यों ? क्या लोगों को सिर्फ शिकायतें करना ही सबसे अधिक पसंद है ? शायद। WWE अब पूर्व जॉबर जिंदर महल को मेन इवेंट के लिए बढ़ावा दे रही है और यह वास्तव में एक बहुत अच्छा कदम भी है। वो शायद बहुत नया चेहरा नहीं हैं लेकिन हमने कभी इस 30 साल के रैसलर पर एक ही समय में इतनी सारी निगाहें जमीं हुई भी नहीं देखी थीं। उन पर अब वो ध्यान दिया जा रहा है जिसकी उन्हें एक मेन इवेंट हील बनने के लिए जरूरत थी। इससे वे आने वाले सालों में कंपनी को अपने कंधे पर आगे लेकर जा सकते हैं। नया स्टार कंपनी को कमाई का नया जरिया देता है जिसका मतलब है कि कंपनी का अब पहले से अधिक विस्तार हो सकता है। जिंदर महल को आगे बढ़ाने की अंतर्राष्ट्रीय अपील को भी कम नहीं आंका जा सकता। 2011 की जनगणना के मुताबिक, दुनिया का 17 प्रतिशत हिस्सा भारतीय मूल के लोगों का है जो लगभग 1.21 अरब है। यह एक बहुत बड़ा बाजार है जिसमें मजबूती से पैर ज़माने की जरूरत है और विंस को इस बारे में सावधानी से सोचना होगा। लेखक - मैथ्यू अबूवा, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

App download animated image Get the free App now