#3 एजे स्टाइल्स अपना काम कर चुके हैं
द फिनोमिनल, एजे स्टाइल्स इस समय कंपनी के सबसे अच्छे रैसलर हैं और उनके आने पर WWE यूनिवर्स हर बार उनका सम्मान करती है। इसलिए अगर वो चैंपियन रहे या न रहे दर्शक हमेशा उनके लिए चीयर करेंगे।
इस वजह से जिंदर महल के खिलाफ हारने के बावजूद उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इससे हो सकता है उनके लिए समर्थन और बढ़ जाए। खबरें हैं कि जिंदर महल अगले साल रैसलमेनिया तक चैंपियन बने रह सकते थे, लेकिन WWE एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉक लैसनर का ड्रीम मैच देना चाहती थी जिसकी वजह से जिंदर महल सर्वाइवर सीरीज के पहले अपना ख़िताब हारें।
अब जब ये ड्रीम मैच खत्म हो चुका है तो अब शायद समय आ गया है कि जिंदर महल अपना ख़िताब वापस हासिल कर लें।
Edited by Staff Editor