#1 जॉन सीना के खिलाफ फिउड की तैयारी
आज नहीं तो कल इस मैच को ज़रूर होना है। जॉन सीना जल्द ही अपना 17 वां वर्ल्ड टाइटल जीतकर रिकॉर्ड बनाएंगे। सीना ने कंपनी के लिए बहुत कुछ दिया है और बदले में वो इस सम्मान के हकदार हैं।
अगर जिंदर महल भी इस ऐतिहासिक लम्हे का हिस्सा बनते हैं तो ये उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी। कंपनी जॉन सीना को शो के सबसे बड़े हील के खिलाफ रखना चाहती हैं। आज के समय मे जिंदर महल से बड़ा कोई दूसरा हील नहीं है।
किसी भी स्टार के लिए जॉन सीना के खिलाफ फिउड में उतरना उनका करियर बना सकता है। इसलिए जिंदर महल को ख़िताब जीतकर अपने आप को कंपनी का टॉप हील साबित करते हुए जॉन सीना के खिलाफ फिउड में उतरना चाहिए।
लेखक: मैथ्यू अबुवा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor